Thursday, November 29, 2018

capacitor क्या है? कपैसिटर वर्किंग डिटेल और इसके प्रकार इसका उपयोग



Capacitor  क्या है ? कपैसिटर Working डिटेल और इसके प्रकार  इसका उपयोग 



        कैपेसिटर क्या है यह कैसे काम करता है इसका यूज कहां होता है इसके टाइप्स और इसके बारे में और भी बहुत डिटेल आज इसके अंदर जानेंगे ।


         यह एक electrical डिवाइस होता हैं जो की energy को इलेक्ट्रिक चार्ज के फॉर्म में एकत्रित करता है मतलब स्टोर करता है यह एक रिचार्जेबल बैटरी की तरह काम करता है जो मिली सेकंड में चार्ज होती है और उसी स्पीड से डिस्चार्ज होती है कैपेसिटर को हिंदी में संधारित्र कहते हैं और S.I. यूनिट farad होती है इसे f से प्रदर्शित किया जाता है




कैपेसिटी के अंदर दो कंडक्टर प्लेट होती है और इन दोनों कंडक्टर plate के बीच में डाइलेक्ट्रिक मैटेरियल एक तरीके का इंसुलेटर होता है उसे रखा जाता है मतलब भरा जाता है । जैसे -( पेपर प्लास्टिक शीशा क्लास रब्बर ) और और भी हो सकते हैं ।






Capacitor के 3 टाइप्स होते हैं

1 Fixed capacitor
2 Polarized capacitor
3 Variable capacitor



1 Fixed capacitor - Fixed (non polar) कैपेसिटर में हमें कनेक्शन के समय पोल्स देखना जरूरी नहीं होता है ,इसे हम कैसे भी कनेक्ट कर सकते हैं| फैन का कैपेसिटी हमारा fixed (नॉनपोलर) कैपेसिटर होता है।

2 Polarized capacitor- Polarized capacitor के कनेक्शन के समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि कैपेसिटर मैं (+ , - )देख कर कनेक्शन करने होते हैं वह कैपेसिटर पर दर्शाया जाता है , की पॉजिटिव कहां कनेक्ट करना है, और नेगेटिव कहां कनेक्ट करना है, पोलर (polarized) कैपेसिटर का डीसी में उपयोग किया जाता है।

3 Variable capacitor- Variable capacitor यह कैपेसिटी उस जगह पर उपयोग किया जाता है जहां पर समय-समय पर capacitor की value कम जाता करनी होती है। इसमें ऊपर port होता है जिससे हम इसकी वैल्यू कम या ज्यादा कर सकते हैं, अगर हम इस कैपेसिटी का उपयोग ना करें तो हमें बार बार कैपेसिटर चेंज करने की जरूरत पड़ेगी ।



Capacitor का उपयोग कहां होता है ।
       
        कैपेसिटर का एक उपयोग तो आपने जरूर देखा होगा जोकि हमारी घरों के पंखों में भी होता है, उसका कार्य पंखे की मोटर को एक स्टार्टिंग torque देने के लिए होता है उसके ऊपर एक अलग पोस्ट में चर्चा करेंगे।

  • कैपेसिटर का उपयोग हमारे Power factor improvement  में किया जाता है 
  • low pass फिल्टर के लिए 
  • High pass फिल्टर के लिए 
  • Noise Filter के लिए यूज किया जाता है
  • कैपेसिटर DC current को  AC current  से फिल्टर करने के लिए use होता है । Rectifier के बाद में कनेक्ट किया जाता है ताकि हमको pure DC मिल सके।



शायद आपको कैपेसिटर क्या है इसके बारे में डिटेल समझ में आई होगी आप इस पोस्ट को आपके फ्रेंड के साथ शेयर कीजिए और अगर कोई मन में Question है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और ऐसे ही और इंफॉर्मेशन पानी के लिए आप हमें सब्सक्राइब जरूर कीजिए धन्यवाद

9 comments:

  1. Aur information post kijiye please

    ReplyDelete
  2. There phase motor ke liye single phase supply ho to capacitor kaise istemal kare

    ReplyDelete
  3. Aapne f ke bare mai to bataya par u ke bare mai nahi bataya

    ReplyDelete
  4. DC link capacitors I admire this article for the well-researched content and excellent wording. I got so involved in this material that I couldn’t stop reading. I am impressed with your work and skill. Thank you so much.

    ReplyDelete
  5. Very interesting blog. Alot of blogs I see these days don't really provide anything that I'm interested in, but I'm most definately interested in this one. Just thought that I would post and let you know. hvcc153y6p102meax

    ReplyDelete
  6. Kya hum capister ka use kisi motor ka chal badane ke liye kr sakte.......

    ReplyDelete